
Radha Krishna Images
श्रीकृष्णाय शरणं मम।
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
दोस्तों आज हम जानते हैं की आनंद कंद बृजेन्द्र नन्दनंदन भगवन श्री कृष्ण और राधा की प्रेम कहानी के बारे में हम तो केबल उन लीलाओं को पढ़कर आनंद ले सकते हैं
Gopiyan kon hain? गोपी, हम सामन्य रूप से समझे तो गोपी शब्द की व्याख्या इस प्रकार की गयी है–’गो’ अर्थात् इन्द्रियां और ‘पी’ का अर्थ है पान करना।
गोपी जो भक्ति रस का पान समस्त इन्द्रियों से करे।
‘गोभि: इन्द्रियै: भक्तिरसं पिबति इति गोपी।’
अर्थात जो समस्त इन्द्रियों द्वारा भक्तिरस का ही पान करे, वही गोपी है। गोपी भक्ति की पराकाष्ठा का नाम है। गोपी कहना सरल है,गोपी होना बहुत ही कठिन।
Radha Rani
राधा ने कृष्णा से पूछा : कोईं अपना तुझे छोड़ कर चला जाये तो क्या करोगे ?
कृष्णा ने उत्तर दिया: अपने कभी छोड़ कर नहीं जाते और जो चले जाते है वह अपने नहीं होते !
Is Radha elder than Krishna?
Download radha krishna images new
कौन हो यह सब भगवन shri krishna राधा रानी से पूछने लगे राधा जी की बड़ी मीठी बोली थी राधा रानी व्यंग करती है हम ब्रिज की गलियों नहीं आएं है हम तो अपनी गलियों में खेल रहे है
नमो भगवते वासुदेवाय नमः
त्वं माता कृष्ण प्राणाधिका देवी
कृष्ण प्रेममयी शक्ति शुभे
पुजितासी मया सा च या श्री कृष्णेन पूजिता
कृष्ण भक्ति प्रदे राधे नमस्ते मंगल प्रदे
हे दीनबन्धो दिनेश सर्वेश्वर नमोस्तुते
गोपेश गोपिका कांत राधा कांता नमोस्तुते
Best HD Images Of Radhe Krishna
कौन हो यह सब भगवन श्री कृष्णा राधा रानी से पूछने लगे राधा जी की बड़ी मीठी बोली थी राधा रानी व्यंग करती है हम ब्रिज की गलियों नहीं आएं है हम तो अपनी गलियों में खेल रहे है
Lord radha krishna images high resolution
हम अपने आँगन में खेलते है फिर श्री राधा रानी कहती है हमने सुना है जी नन्द जी लड़का है वो दही चोरी माखन चोरी करता है भगवन श्री कृष्णा यह सुनकर चकित रह गए . सोचने लगे ये तो पहली बार मिली है
और उसने तो हमारे साथ हसी मजाक शुरू कर दिया . फिर श्री कृष्णा कहते हैं हे किशोरी जी हम तुम्हारा क्या चुरा लेंगे चोरी की बातें छोड़ो और चलो साथ जोड़ी बना कर खेलते है इस प्रकार भगवन श्री कृष्णा तो रशिक शिरोमणि थे
और राधा रानी किशोरी जी तो भोली भाली थी उनको भगवन श्री कृष्णा ने अपने बातों में राधा को बहला ही लिया और वह दोनों साथ खेले लगे हमारे भगवन श्री कृष्णा और राधा रानी की ये है बाल्य प्रेम कहानी यही हमारी किशोरी राधा रानी और भगवन कृष्ण का प्रेम लीला प्रारम्भ हुवा था
गोवल्लभाय स्वाहा !!
Radha Krishna Love Making Images

Download shri radha krishna images
Krishana Janmashtami 2020 – कृष्ण जन्माष्टमी पूजा विधि