
laxmi mantra for money in hindi
मनुष्य एक अन्नगत शरीर है अर्थात मनुष्य बिना भोजन के जीवित नहीं रह सकता है. (Laxmi Mantra)
इसका मतलब यह हुआ की कलियुग में मनुष्य को अन्न हेतु धन की भी आवश्यकता होगी.
और धन ही वह चीज है जो आपको इस समाज में प्रतिष्ठा दिलाने के साथ-साथ एक सुखी जीवन निर्वाह की और अग्रसरित करता है.
भगवत महापुराण में यह वर्णन भी आता है की कलियुग में एक सुखी परिवार वही होगा जिनके पास धन होगा और मन मैं ईस्वर के प्रति भक्ति.
Maha laxmi Mantra for success
धन उदार पूर्ति हेतु ही न यही बल्कि समाज में एक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भी उपयोगी होता है.
यदि आप समाज में अपना एक ओहदा बनाने के लिए सोच रहे हैं तो धन होना बहुत ही आवश्यक है. उसके लिए आपको माँ लक्ष्मी को प्रसन्न क करना बहुत ही अनिवार्य होता है.
धन उन्ही के पास रहता है जो माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करता है.
और उस धन का सदुपयोग भी करता है.

laxmi mantra
lord lakshmi mantra
धन की देवी माँ लक्ष्मी यदि आप पर प्रसन्न हो जाए तो फिर इस संसार में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जो आपकी इज्जत और आपको समाज में प्रतिष्ठा नहीं देगा.
अब बात यह है की संसार को सतुतील रखने के लिए उस परमपिता परमेश्वर ने किसी को बहुत ही धन दिया है और किसी को कम.
परन्तु ऐसा नहीं की कोई अपना जीवन यापन नहीं कर पाता.
Lakshmi stotram
सभी मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता तीन ही होती हैं.
रोटी कपडा और माकन. अब इन सब के आलावा मानव एक सामजिक प्राणी भी है.
उसे समाज के साथ चलने के लिए या अच्छे से जीवन निर्वाह के लिए धन की बहुत ही आवश्यकता होती है.
Shree maha laxmi mantra
मनुष्य का जीवन दो मुख्या चीजों के अनुसार ही आधारित होता है.
एक उसके कर्म और दूसरा उसकी किस्मत या भाग्य.
जो व्यक्ति के जीवन में या तो बहुत ही धन की वर्षा करेगा या धन का अभाव पैदा कर देता है.
मनुष्य जो जैसा कर्म करता है वैसा ही फल भी पाए है.
और उस कर्म को करने में उसका ध्येय ही उसको उसके लक्ष्य के नजदीक ले जाता है.
और उसे उसकी इच्छाओं के अनुसार मनवांछित फल भी प्रदान कराता है.
Maha laxmi mantra in hindi
कोई भी मनुष्य बैठे-बैठे या मन ही मन सोच कर तो धन प्राप्त नहीं कर सकता.
या समाज में अपनी ख्याति नहीं प्राप्त कर सकता है. इसके लिए उसे कर्म करने पड़ते हैं.
आज हम आपके लिए माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं.
जिन्हे करने से आपको अवश्य ही धन की प्राप्ति तो होगी ही.
साथ ही साथ आप समाज में उचित सम्मान भी प्राप्त करेंगे. यदि आप भी धनवान बनना चाहते हैं.
तो आज हम आपको धन की देवी लक्ष्मी के कुछ मंत्र बताने जा रहे हैं।
Laxmi mantra for Health and wealth
पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे
तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्।।
What is laxmi beej mantra?
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥
Maa laxmi maha mantra
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये,
धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।
Laxmi mantra | लक्ष्मी प्राप्ति का मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।
lakshmi gayatri mantra
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥
Laxmi mantra according to Rashi
ये मंत्र राशि अनुसार बताए जाएंगे, तो आप भी अपनी राशि के अनुसार एक मंत्र चुन लें.
और बताई गई संख्या में उसका जाप करें।
राशियों के अनुसार माँ लक्समी के मात्र जाप से आप सभी पर माँ लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होगी.
और आपको धन की प्राप्ति होगी ही होगी.
लक्ष्मी मंत्र मेष राशि के लिए | Aries Laxmi Mantra
इस राशि के व्यक्ति मंगल ग्रह से प्रभावित होते हैं.
मेष राशि वाले व्यक्ति को मां लक्ष्मी के ‘श्रीं’ मंत्र के जाप को 11008 बार अवश्य ही करना चाहिए। और ‘श्री’ शब्द का जाप करने से माँ लक्ष्मी देवी अवश्य ही प्रसन्न होंगी।
Laxmi mantra for money
लक्ष्मी मंत्र का जाप आप सभी को ध्यान पूर्वक करना चाहिए। प्रातः कल और सायं कल में लक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए।
लक्ष्मी मंत्र वृषभ राशि के लिए | Taurus Laxmi Mantra
आप अपने परिवार एवं जीवन के प्रति बहुत ही संवेदनशील भाव रखते हैं. इस राशि के व्यक्तियों के लिए लक्ष्मी मंत्र–
“ॐ सर्वबाधा विर्निमुक्तो धनधान्यसुतान्वित:। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:”।।
आप इस मंत्र का प्रतिदिन कम से कम 2 माला का जाप अवश्य ही करें।
लक्ष्मी मंत्र मिथुन राशि के लिए | Gemini Laxmi Mantra
इस राशि के जातक यदि कुछ भी ठान लें तो नामुमकिन को मुमकिन अवश्य रूप से बना सकते हैं।
मिथुन राशि के लिए लक्ष्मी मंत्र-
“ॐ श्रीं श्रीये नम:”।।
आप इस मंत्र का प्रतिदिन 2 माला का जाप करें।
लक्ष्मी मंत्र कर्क राशि के लिए | Cancer Laxmi Mantra
इस राशि के व्यक्ति परिवार के प्रति प्रेम और उनकी हर एक जरूरत का ख्याल अपनी ही जिम्मेदारी समझते हैं .
कर्क राशि के जातक के लिए लक्ष्मी मंत्र-
“ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ”॥
आप इस मंत्र का जाप प्रतिदिन 2 माला करें ।
लक्ष्मी मंत्र सिंह राशि के लिए | Leo Laxmi Mantra
सिंह राशि के लिए लक्ष्मी मंत्र
– “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नम:”
इस मंत्र का प्रतिदिन 2 माला जाप करें।
लक्ष्मी मंत्र कन्या राशि के लिए | Virgo Laxmi Mantra
कन्या राशि के लिए लक्ष्मी मंत्र-
लक्ष्मी मंत्र – “ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी नम:”
आप इस मंत्र का प्रतिदिन सुबह कम से कम 2 माला जाप करें ।

what is laxmi beej mantra
लक्ष्मी मंत्र तुला राशि के लिए | Libra Laxmi Mantra
आप जीवन के प्रति तुलानात्मक सोच रखने वाले होते हैं.
तुला राशि के लिए माँ लक्ष्मी मंत्र –
“ॐ श्रीं श्रीय नम:”
तुला राशि के व्यक्ति माँ लक्ष्मी मंत्र का जाप प्रतिदिन 3 माला करें.
लक्ष्मी मंत्र वृश्चिक राशि के लिए | Scorpius Laxmi Mantra
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि वाले व्यक्ति शुरुआती पड़ाव में कई परेशानियां झेलते तो हैं. परन्तु जैसे ही आप 28 की उम्र पार करते हैं.
उसके बाद आपकी आर्थिक स्थिति अपने आप सुधर जाती है।
How to use dhan laxmi mantra in hindi
वृश्चिक राशि के व्यक्तियों के लिए माँ लक्ष्मी मंत्र –
“ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नम:”
लक्ष्मी मंत्र का जाप प्रतिदिन 4 माला अवश्य ही करें.
लक्ष्मी मंत्र धनु राशि के लिए | Sagittarius Laxmi Mantra
धनु राशि के व्यक्ति देवगुरु बृहस्पति के प्रभाव में रहते हैँ। यदि इस राशि के व्यक्ति मां लक्ष्मी के साथ बृहस्पति देव को भी प्रसन्न करने के उपाय कर ले तो अवश्य ही धनवान बन जाएंगेः।ौर जो सोने में सुहागा होता है.
लक्ष्मी मंत्र – “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नम:”
आप इस मंत्र का जाप 2 माला करें तथा इसके बाद रोजाना 3 माला का जप करें।
लक्ष्मी मंत्र मकर राशि के लिए | Capricornus Laxmi Mantra
इस राशि के व्यक्ति बहुत ही मेहनती और समझदार होते हैं.
लक्ष्मी मंत्र –
“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ”॥
आप मंत्र का जाप प्रतिदिन कम से कम 2 माला करें।
लक्ष्मी मंत्र कुम्भ राशि के लिए | Aquarius Laxmi Mantra
ये तो पता ही है की कुंभ राशि के स्वामी शनि होते हैं. और शनि देव कर्मा के अनुसार ही फल भी देते हैं.
लक्ष्मी मंत्र – “ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा”।
आप इस मंत्र का जा प्रतिदिन 3 माला अवश्य ही करें.
लक्ष्मी मंत्र मीन राशि के लिए | Pisces Laxmi Mantra
मीन राशि वाले व्यक्तियों के लिए माँ लक्ष्मी
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नम:”।।
आप इस मंत्र का जाप नित्य 3 माला करेंगे तो अवश्य ही फल की प्राप्ति होगी।
[…] […]