Shri Panchmukhi Hanuman Chalisa Raksha Kavach Yantra Locket Benefits
जब व्यक्ति बहुत ज्यादा परेशान हो, किसी बड़ी बीमारी ने उसे घेर लिया हो अथवा पैसो से जुडी उसकी समस्या सुलझने का नाम ही ना ले रही हो तब ऐसे में व्यक्ति भगवान के शरण में जाता है.
दोस्तों पुराणों में वर्णित है की हनुमान जी कलयुग में भी अमर रहेंगे और पृथ्वी पर लोगो के दुःख दूर करेंगे. इसलिए दोस्तों कलयुग में हनुमान जी की पूजा बहुत अधिक प्रभावशाली है क्योकि वे कलयुग में पांच जागृत देवताओ में से एक है.
कलयुग में अगर आप चाहते है की हनुमान जी सदैव आपके साथ रहे तो इसके लिए सबसे जरुरी चीज है हनुमान कवच. एक पौराणिक कथा के अनुसार ‘हनुमान कवच’ को सच बताया जाता है. कहते हैं कि रावण से युद्ध करते समय स्वयं भगवान राम ने हनुमान कवच का पाठ किया था, जिसके कारण रावण उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका.
दोस्तों यदि आप अपनी कोई भी समस्या से निजात पाने चाहते है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है हनुमान जी का एक चमत्कारी रक्षा कवच यन्त्र लॉकेट जिसे गले में धारण करते ही आपको अपनी चिंताओं से शीघ्र मुक्ति मिलेगी.